Saturday, 31 August 2019

Anchoring

*Anchoring*
दोस्तों नमस्कार मैं ..........
रामगढ़ Fighters Success Support System (FSSS) एवं AWPL परिवार की तरफ से आप सभी को तहे दिल से स्वागत करता हूं। साथियों हम सौभाग्यशाली हैं कि आज हमें जिसने भी यहां आमंत्रित किया है वह हमारा शुभचिंतक है और धन्यवाद का पात्र है क्योंकि आज हमे एक ऐसी जानकारी मिलने वाली है जिसने लाखों लोगों की जिंदगियां बदल दी है। दोस्तों इस जानकारी को देने के लिए हमारे बीच में एक सक्सेस, सफल और डायनेमिक पर्सनैलिटी मौजूद हैं उनको स्टेज पर बुलाने से पहले मैं आपसे कुछ निवेदन करना चाहता हूँ।

Request number (1)

1.) कृपया अपना मोबाइल फोन बंद कर ले क्योंकि आप भी नहीं चाहेंगे कि जिंदगी बदलने वाली इस जानकारी में कोई  व्यवधान आए।

Request number (2)

2.) कृपया कार्यक्रम के दौरान आपस में बातचीत ना करें और बड़े ध्यान व शालीनता से सुने।

Request number (3)

3.) वैसे तो यह प्रोग्राम इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि आपके मन में उठने वाले सभी प्रश्नों का जवाब स्वतः ही मिलता चला जाएगा लेकिन फिर भी क्लियर ना हो तो मेरी रिक्वेस्ट है कि उसे नोट कर ले बीच में ना पूछे लेकिन अंत में जरूर क्लियर करके जाएं।

इस कार्यक्रम की अवधि लगभग 1 घंटे की होगी।

अब मैं उस सफल व डायनेमिक पर्सनैलिटी और आपके बीच में बाधा ना बनते हुए उनको मंच पर आमंत्रित करना चाहता हूं और सहयोग भी चाहता हूं कि उनका बहुत ही जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करें।
So, please welcome Mr.............
Thank you

No comments:

Post a Comment