Saturday, 23 November 2019

Arjun

एक बार अर्जुन ने कृष्ण से पूछा-
माधव.. ये 'सफल जीवन' क्या होता है ?

कृष्ण अर्जुन को पतंग  उड़ाने ले गए।  
अर्जुन कृष्ण  को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था.

थोड़ी देर बाद अर्जुन बोला-

माधव.. ये धागे की वजह से पतंग अपनी आजादी से और ऊपर की ओर नहीं जा पा रही है, क्या हम इसे तोड़ दें ? ये और ऊपर चली जाएगी|

कृष्ण ने धागा तोड़ दिया ..

पतंग थोड़ा सा और ऊपर गई और उसके बाद लहरा कर नीचे आयी और दूर अनजान जगह पर जा कर गिर गई...

तब कृष्ण ने अर्जुन को जीवन का दर्शन समझाया...
पार्थ..  'जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर हैं.. 
हमें अक्सर लगता की कुछ चीजें, जिनसे हम बंधे हैं वे हमें और ऊपर जाने से रोक रही हैं; जैसे :
            -घर-
         -परिवार-
       -अनुशासन-
      -माता-पिता-
       -गुरू-और-
          -समाज-

और हम उनसे आजाद होना चाहते हैं...

वास्तव में यही वो धागे होते हैं - जो हमें उस ऊंचाई पर बना के रखते हैं..

'इन धागों के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे परन्तु बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो बिन धागे की पतंग का हुआ...'

"अतः जीवन में यदि तुम ऊंचाइयों पर बने रहना चाहते हो तो, कभी भी इन धागों से रिश्ता मत तोड़ना.."

*धागे और पतंग जैसे जुड़ाव* *के सफल संतुलन से मिली हुई ऊंचाई को ही 'सफल जीवन कहते हैं*.."

*सभी का जीवन मंगलमय हो*
🙏ऊँ श्री श्याम देवाय नम: 🙏

Wednesday, 20 November 2019

kaali mirch

जुकाम में दिलाए तुरंत राहत काली मिर्च, ये घरेलू उपाय करेंगे सर्दी-जुकाम में फायदा

काली मिर्च भोजन में इस्तेमाल किए जाने वाले गर्म मसाले का अहम हिस्सा है। यह न केवल हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि कई बीमारियों के इलाज में सहायक भी साबित होती है। इसके बारे में जानकारी दे रही हैं रजनी अरोड़ा

सर्दी-जुकाम में फायदेमंद
सर्दी, जुकाम-खांसी में 1-2 काली मिर्च के दाने, 4-5 तुलसी के पत्तों की चाय दिन में कम से कम दो बार पिएं।

खांसी में काली मिर्च, पीपल और सोंठ बराबर मात्रा में पीस लें। तैयार 2 ग्राम चूर्ण शहद के साथ दिन में 2-3 बार खाएं।
4-5 काली मिर्च करीब 15 दाने किशमिश के साथ खाना खांसी में लाभकारी है।

खांसी होने पर 100 ग्राम गुड़ पिघला कर 20 ग्राम काली मिर्च का पाउडर मिलाएं। थोड़ा ठंडा होने पर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। खाना खाने के बाद 2-2 गोलियां खाने से आराम मिलता है।
 इन 5 घरेलू उपायों से तुरंत खुल जाएगी बंद नाक और गले को मिलेगा आराम
नाक बंद हो तो दालचीनी, काली मिर्च, इलायची और जीरे को बराबर मात्रा में लेकर तवे पर भूनें। इनको पीस कर छोटे-से सूती कपड़े या रूमाल में बांध कर पोटली बना लें।  इन्हें सूंघने से नाक खुल जाएगी।
पेट संबंधी समस्याओं में कारगर
दही में काली मिर्च और काला नमक मिलाकर खाने से पाचन संबंधी विकार दूर होते हैं। छाछ में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर पीने से पेट के कीटाणु मरते हैं और पेट की बीमारियां दूर होती हैं।

पेट में गैस की समस्या होने पर एक कप पानी में आधे नीबू का रस, आधी चम्मच पिसी काली मिर्च, आधा चम्मच काला नमक, एक चम्मच अदरक का रस व शहद मिला कर पिएं।

कब्ज होने पर 4-5 काली मिर्च के दाने दूध के साथ रात में लेने से आराम मिलता है।

बदहजमी होने पर कटे नीबू के आधे टुकड़े के बीज निकाल कर थोड़ा-सी काली मिर्च और काला नमक लगाकर चूसें।

काली मिर्च को हींग और अजवायन के साथ लेने से हैजा में आराम मिलता है।

गुर्दे की पथरी में फायदेमंद
बेलपत्र में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पीस लें। इसमें एक साबुत काली मिर्च डाल कर रात भर रखें। सुबह इसे खा लें। दूसरे दिन 2 काली मिर्च और तीसरे दिन 3 खाएं। ऐसे 7 काली मिर्च तक पहुंचें। आठवें दिन काली मिर्च की संख्या घटाना शुरू करें और वापस एक तक आ जाएं। दो सप्ताह तक यह प्रक्रिया दोहराएं।

आंखों के लिए उपयोगी
कमजोर आंखों की स्थिति में काली मिर्च को शहद के साथ मिलाकर खाना फायदेमंद है।
ब्लड पे्रशर को करे नियंत्रित
इसके लिए दिन में 2-3 बार 5 दाने काली मिर्च और 20 दाने किशमिश का सेवन करें।
याददाश्त बढ़ाने में सहायक
काली मिर्च शहद में मिलाकर खाने से कमजोर याददाश्त में फायदा
होता है।
दांतों के लिए फायदेमंद
नमक के साथ काली मिर्च मिलाकर दांतों में मंजन करने से पायरिया ठीक होता है। दांतों में चमक और मजबूती बढ़ती है।
(श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट की नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉ. अंजलि शर्मा से की गई 
बातचीत पर आधारित) 

Monday, 18 November 2019

Renatus Nova

#Renatus_Nova - बीमारियों का दुश्मन
👉🏿 क्या आपको आपके परिवार या किसी अपने की सेहत और ज़िंदगी की चिंता है तो plz इस मैसेज को पूरा पढ़ें और पढ़कर IGNORE ना करें क्योंकि हो सकता है कि आपके इग्नोर करने से आपका कोई खास अपना किसी बिमारी की वजह से  खूदा को प्यारा हो जाए और आपके पास अफ़सोस करने के अ8लावा और कुछ भी ना हो..

SO plz. नीचे लिखे बीमारियों में से किसी भी बीमारी से कोई परेशानी में हो, पीड़ित हो और आप उन्हें स्वस्थ, खुशहाल और ज़िंदा देखना चाहते हैं तो संपर्क किजिए........

👉🏿 *RENATUS के काम सम्बंधित लाभ*

 एक ही प्रोडक्ट से 600 से ज्यादा बीमारियों को ठीक करने में सहयोग करता है जैसे:- शुगर (मधुमेह), ब्लड प्रेशर (B.P.), हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल, कैंसर, दमा, पैरालिसिस, स्वाइन फ्लू, थाइरोइड, माइग्रेन, थकान, संधिवात, आर्थराइटिस, गठिया, जोड़ों का दर्द, कमर में दर्द, बदन दर्द, कमजोर हड्डियां, हड्डियों का पतला होना , ऑस्टिओपोरोसिस, सेक्सुअल समस्या, नपुसंकता, फर्टिलिटी, वीर्य संख्या बढाने में सहायक, गैंग्रीन, पुराना घाव, सर्विकल , मोटापा, त्वचा / चर्म रोग, सोराइसिस,एलर्जी, नासूर, किडनी/पथरी, बवासीर/फिशर, अलसर, एसिडिटी, गैस्ट्रायटिस, कोलाइटिस, श्वसन और पाचन सम्बंधित रोग, एंटी एजिंग, झुर्रिया कम करना, एकाग्रता, डिटॉक्सीफिकेशन, ऊर्जा, ताकत और सहनशक्ति को बढ़ाता है, यूरिक एसिड का बढ़ना, मिर्गी, लीवर से जुडी कोई भी परेशानी, अनिद्रा, अनीमिया (खून की कमी) , मानसीक तनाव, धूम्रपान - तम्बाकू वालो के लिए, कामकाजी लोगों के लिए, शराब पिने वालों के लिए, अल्ज़ाइमर, पार्किंसंस डिसीज, खांसी, प्रोस्टेट, साईनस, पेट में गैस बनना, पैर के तलवे मे जलन, आखों से संबंधित रोग , साइटिका, धात, स्वेद प्रदर, मlसिक धर्म (M.C.) अनियमितता, फाइलेरिया, बालों का झड़ना, प्रजनन क्षमता, पागलपन, कमजोर याददाश्त आदि बीमारियों से परेशान हैं तो आज ही *RENATUS NOVA* लेना शुरू करें........

 टैस्टिमोनियल्स (रिजल्ट्स) के साथ‌॥

*No Side Effects*
*No Chemical*
💯% Organic
Who Pruv
*Food Supplement*
_*Result Oriented Food Supplement Products*_

*RENATUS NOVA* के *नियमित सेवन से आप अपने आपको ज़िंदगी भर फिट तथा स्वस्थ रख सकते हैं---*

RENATUS WELLNESS

CALL OR WHATSAPP: